Sports
कोलकाता, 10 अक्टूबर (भाषा) ईस्ट बंगाल के नव नियुक्त मुख्य कोच रॉबी फाउलर ने शनिवार को कहा कि उनका लक्ष्य ऐसी टीम बनाने का है जो फुटबॉल (गेंद) को कब्जे में रखने में दबदबा बनाये और जिसमें सभी खिलाड़ियों को उनके दर्जे के बावजूद बराबर देखा जायेगा।

ईस्ट बंगाल अब इंडियन सुपर लीग में शामिल हो गया है, जिसके बाद उसने इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर और लीवरपूल के महान खिलाड़ी फाउलर को मुख्य कोच नियुक्त किया जबकि टूर्नामेंट शुरू होने में दो महीने से भी कम समय बचा है।

फाउलर ने नियुक्ति के बाद अपनी पहली मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम अच्छे ही नहीं बल्कि महान खिलाड़ियों को लाने पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जहां तक मेरा सवाल है तो हमारे पास ऐसी टीम है जिसमें काफी शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य प्रत्येक में से सर्वश्रेष्ठ करवाने की कोशिश करना का है। हमारे पास ऐसी टीम होगी जो एक समान काम करेगी। किसी से भी किसी अन्य की तुलना में अलग व्यवहार नहीं किया जायेगा, भले ही किसी भी खिलाड़ी का दर्जा कुछ भी हो। हम ऐसी टीम बनायेंगे जो एक दूसरे साथ शानदार काम करेगी। हम फुटबॉल पर कब्जा बनाने वाली टीम चाहते हैं। हम नतीजे चाहते हैं। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।