Sports
चेन्नई, 21 नवंबर (भाषा) ग्रैंडमास्टर विदित एस गुजराती रविवार से शुरू हो रहे स्किलिंग ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी होंगे और अपने अभियान की शुरूआत ईरान के अलीरेजा फिरौजा के खिलाफ करेंगे।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन टूर्नामेंट के स्टार सुसज्जित 16 खिलाड़ियों के दल में शीर्ष पर होंगे। यह टूर्नामेंट 15 लाख चैम्पियंस शतरंज टूर की शुरूआती प्रतियोगिता है।

भारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी गुजराती ने कहा कि वह टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं, जिसमें मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा। ’’
सफेद मोहरों के साथ युवा ईरानी खिलाड़ी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करने के बाद गुजराती रविवार को ही और दौर खेलेंगे। उनका सामना अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन, पालैंड के जान क्रिस्तोफ डुडा, चीन के डिंग लिरेन और नीदरलैंड के अनीश गिरी से होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।