Sports
नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ ने मंगलवार को कोविड 19 के कारण तोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच अभ्यास के तनाव से खिलाड़ी मुक्त हो जायेंगे ।
आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा ,‘‘ आईओए इस फैसले का स्वागत करता है । आईओसी ने आयोजकों और सभी संबंधित पक्षों के साथ इस पर बात की थी ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ लॉकडाउन खत्म होने के बाद आईओए खिलाड़ियों, महासंघों, प्रायोजकों के साथ बैठक करके संशोधित योजना बनायेगा ।’’
मेहता ने कहा ,‘‘ इस फैसले से हमारे खिलाड़ी इस महामारी के बीच अभ्यास के तनाव से फारिग हो गए ।’’
कोविड 19 से अब तक दुनिया भर में 16000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।