Sports

खेल डैस्क : सीएसए प्रांतीय वन-डे चैलेंज डिवीजन-1 के तहत लायंस और टाइटंस के बीच रोचक मुकाबला खेला गया जिसमें लायंस की टीम 38 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही। पूरे मैच के दौरान लायंस के ऑलराऊंडर इवान जोंस की हैरतअंगेज कैच चर्चा में रही। इवांस की यह कैच तब सामने आई जब टाइटंस की टीम 54 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। कप्तान सिबोनेलो मखान्या एक शॉट को नीचे नहीं रख पाए। इसका फायदा ऑन साइड पर खड़े जोंस ने उठाया। उन्होंने करीब छह फीट ऊंची छलांग लगाकर बाएं हाथ से गेंद पकड़ ली। देखें वीडियो- 

मैच की बात करें तो लायंस ने रियान रिकेल्टन के 126, सिसांडा मघाला के 37, इवान जोंस के 41 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 271 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी टाइटंस की टीम को एडम मार्करम का साथ मिला जिन्होंने 62 गेंदों में 80 रन बनाए। पुछल्ले बल्लेबाज जूनियर डाला ने भी 84 गेंदों में 62 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। जिस वजह से टाइटंस को यह मैच 38 रन से गंवा देना पड़ा।