Sports

खेल डैस्क : महिला प्रीमियर लीग 2024 के तहत एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की ऑलराऊंडर एलिसा पेरी ने जोरदार छक्का लगाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज को मिलने वाली कार का शीशा तोड़ दिया। उक्त घटना बेंगलुरु बनाम यूपी वारियर्स गेम के दौरान घटी। पेरी के यूपी की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को आड़े हाथों लिया और जोरदार शॉट लगाया था। यह पेरी का वाइड लॉन्ग-ऑन पर एक बड़ा छक्का था, जहां प्रायोजकों द्वारा कार को दिखाने के लिए रखा गया था। गेंद सीधे साइड के शीशे पर लगी और वह तुरंत टूट गया।

 


मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु की टीम ने पहले खेलते हुए स्मृति मंधाना के 80 और एलिसा पेरी के 58 रनों की बदौलत 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। स्मृति ने दीप्ति का शिकार होने से पहले 50 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। जबकि एलिसा पेरी ने 37 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला :
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
यूपी वारियर्स : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी