स्पोर्ट्स डेस्क : लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 352 रन के चेज को हासिल कर लिया है। इस काम को मुमकिन बनाया विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने। इंग्लिस ने 86 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बेन डंकेट के 165 तो जो रूट के 68 रनों की बदौलत 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए थे। डकेट चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही। लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने 63 तो लबुछेन ने 47 रन बनाकर स्कोर पटरी पर ला दिया। आखिर जोश इंग्लिस ने एक छोर संभाला और 120 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। जोश को एलेकस कैरी का बाखूबी साथ मिला जिन्होंने 63 गेंदों पर 69 रन बनाए। मैक्सवेल ने भी 32 रनों का सहयोग किया।
इंग्लैंड : 351-8 (50 ओवर)
बेन डकेट के 143 गेंद में 165 रन की मदद से इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने मैच में शनिवार को आठ विकेट पर 351 रन बनाए । टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के आस्ट्रेलिया के फैसले को गलत साबित करते हुए सलामी बल्लेबाज डकेट ने अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाए। जो रूट ने भी 78 गेंद में 68 रन बनाए। अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बिना टूर्नामेंट में उतरी आस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेन ड्वारशुइस ने दस ओवर में 66 रन देकर तीन विकेट लिए। एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन को दो दो विकेट मिले।
यह भी पढ़ें:- Champions Trophy में बॉल टैंपरिंग ! मार्क वुड पर आरोप, अंपायर ने पकड़ा
यह भी पढ़ें:- IND vs PAK महामुकाबले से पहले विराट कोहली जख्मी ! आइस पैक बांधे दिखे परेशान
यह भी पढ़ें:- ENG vs AUS : बेन डकेट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 27 साल पुराना रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया : 356-5 (47.3 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग पर मैथ्यू शॉर्ट के साथ ट्रेविस हेड आए थे। ट्रेविस महज 6 तो स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे समय में मैथ्यू शॉर्ट ने 66 गेंदों पर 63 रन बनाकर अपनी टीम का साथ दिया। लबुछेन ने भी 45 गेंदों पर 47 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी ने मुश्किल स्थिति से उभारा और 146 रन की साझेदारी कर दी। एलेक्स कैरी ने 63 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। इसके बाद जोश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया। इंग्लिस ने जहां 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 गेंदों पर 120 रन बनाए तो वहीं, मैक्सवेल ने 15 गेंदों पर 32 रन जोड़े।
प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड