Sports

सिट्जस , स्पेन ( निकलेश जैन ) भारतीय महिला शतरंज टीम नें विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप मे ग्रुप ए मे दूसरे दिन खेले गए तीसरे राउंड मे मजबूत अर्मेनिया की टीम को हराकर क्वाटर फाइनल मे अपना स्थान पक्का कर लिया , हालांकि इसके बाद चौंथे राउंड मे भारत को शीर्ष वरीय रूस से हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे दिन भारतीय टीम पूल ए के अंतिम मुक़ाबले मे फ्रांस को हराकर दूसरे स्थान पर रहने का प्रयास करेगी ।

अर्मेनिया के खिलाफ भारत पहले बोर्ड पर भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें एलिना दानीएलियन से ड्रॉ खेला जबकि वैशाली आर को लिलित एम से हार का सामना करना पड़ा ऐसे मे जब भारत 0.5-1.5 से पीछे चल रहा था पहले दिन के खराब खेल को पीछे तानिया सचदेव नें अन्ना सर्गस्यन को तो भक्ति कुलकर्णी नें सुसाना गबोयन को पराजित करते हुए भारत को 2.5-1.5 से महत्वपूर्ण जीत दिला दी और जीत के साथ ही क्वाटर फाइनल मे पहुँचना भी तय हो गया ।

इसके बाद चौंथे राउंड मे भारत और रूस के बीच मुक़ाबला हुआ । भक्ति की जगह मेरी गोम्स को टीम मे जगह दी गयी ,पहले बोर्ड पर हरिका नें आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना से तो चौंथे बोर्ड पर मेरी नें पोलिना शुवालोवा से बाजी ड्रॉ खेली । दूसरे बोर्ड पर बेहतर नजर आ रही वैशाली अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक से हार गयी तो तीसरे बोर्ड पर तानिया भी लागनों काटेरयना से बराबरी का एंडगेम हार गयी और रूस भारत पर 3-1 से जीत दर्ज करने मे सफल रहा ।

हर पूल मे 6 टीम राउंड रॉबिन आधार पर पाँच मुक़ाबले खेलेंगी और पहली चार टीम प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे कामयाब रहेंगी

 

Rank table

Rk. SNo   Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3 
1 1   CFR Team 4 4 0 0 8 14,0 22
2 4   Armenia 4 2 1 1 5 9,5 10
3 2   India 4 2 1 1 5 8,0 16
4 5   France 4 1 0 3 2 7,0 4
5 3   Azerbaijan 4 0 2 2 2 5,0 10
6 6   Spain 4 1 0 3 2 4,5 4