Sports

यंगून : भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम ने 2020 के एएफसी महिला ओलम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के पहले राऊंड में नेपाल के साथ ड्रा खेला। यंगून में थुवुन्ना स्टेडियम में पहले हाफ में मौके बनाए लेकिन खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा पाई। हालांकि इस दौरान सेंटर बैक स्वीटी देवी को 8वें मिनट में चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह मनीषा पन्ना ने ली।

नेपाल की कप्तान नीरू थापा ने भी एक अच्छा मौका बनाया लेकिन निशाना लक्ष्य पर नहीं पहुंच सका। दूसरे हाफ में यही कहानी रही। पेनल्टी बॉक्स से कमला की वॉली बार के कुछ इंच ऊपर से निकल गई। मैच के 60वें मिनट में अदिति ने नेपाल की स्ट्राइकर सबरीता के 8 गज की दूरी से किए गए प्रयास को रोक दिया। दोनों टीमें प्रयास कराती रहीं लेकिन किसी को गोल करने में कामयाबी नहीं मिली। इस तरह दोनों टीमों ने एक-एक अंक बांट लिया।