ग्रॉसलोबमिंग,ऑस्ट्रिया ( निकलेश जैन ) 2024/2025 फIDE महिला ग्रां प्री के अंतिम चरण की शुरुआत भारतीय ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू के शानदार प्रदर्शन से हुई। पहले राउंड में वैशाली ने बुल्गारिया की नुर्ग्यूल सालिमोवा को हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।
कुल दस खिलाड़ियों के राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में वैशाली भारत की एकमात्र प्रतिनिधि हैं और यह उनका ग्रां प्री श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टूर्नामेंट है।पहले राउंड में वैशाली ने काले मोहरों से खेल रहीं सालिमोवा के खिलाफ संतुलित शुरुआत के बाद धीरे-धीरे खेल पर पकड़ बनाते हुए अपने क्वीनसाइड के प्यादों से दबाव बनाना शुरू किया। समय प्रबंधन और काले खानो के नियंत्रण में उनकी बढ़त निर्णायक साबित हुई और उन्होंने मात्र 35 चालों में जीत दर्ज की।
अन्य मुकाबलों में मेज़बान ऑस्ट्रिया की ओल्गा बडेल्का ने पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक को चौंकाते हुए शानदार जीत हासिल की। वहीं चीन की पूर्व विश्व विजेता तान झोंगयी ने एक लंबे और संघर्षपूर्ण मुकाबले में झू जिनर को मात दी। पहले राउंड के बाद वैशाली, तान झोंगयी और ओल्गा बडेल्का 1-1 अंक के साथ बढ़त पर हैं।
ग्रां प्री सीरीज की बात करें तो इसमें कुल छह टूर्नामेंट शामिल हैं और हर खिलाड़ी को इनमें से तीन में हिस्सा लेने का अवसर मिलता है। अंत में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली दो खिलाड़ी 2026 में होने वाले महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगी। दूसरे राउंड में वैशाली का मुकाबला जॉर्जिया की लेला जावाखिशविली से होगा।