Sports

एडीलेड: आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के लिए भारत को हराने जितना ही महत्वपूर्ण देशवासियों का सम्मान पाना है और उन्होंने बुधवार को कहा कि उनके लिए मैच जीतना और दिल जीतना एक दूसरे से अलग चुनौतियां नहीं है। भारत के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले पेन ने कहा कि आॅस्ट्रेलियाई टीम ने उन पहलुओं को पहचान लिया है जिनमें सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘हम मैच भी जीतना चाहते हैं और दिल भी । हम जीतने के लिए ही खेलते हैं और हमने समझ लिया है कि कुछ पहलुओं पर काम करने की जरूरत है।
Sports news, Cricket news in hindi, Australia Cricket, Captain Tim Penn, test series, Respect Australians, Michelle marsh, Hejelwood and Cummins
देशवासियों से सम्मान पाना भी उतना ही जरूरी है जितना कि जीतना।’ उन्होंने कहा, ‘मैने अभी रिकी पोंटिंग से बात की और हमने पिछले कुछ साल में आॅस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानों का जिक्र किया । उनकी जमात में खुद को शामिल करना काफी चुनौतीपूर्ण है।’ पेन ने कहा, ‘मैं इसे सरल रखना चाहता हूं । आॅस्ट्रेलिया की कप्तानी करना गर्व की बात है लेकिन मैं इससे बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होना चाहता ।’ 
PunjabKesari
आॅस्ट्रेलियाई टीम में चार तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। इस बारे में पेन ने कहा, ‘जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की वापसी अच्छी बात है। आॅस्ट्रेलिया में खेलने का तरीका यूएई से एकदम अलग होगा। हम खेल में बहुत बदलाव नहीं करेंगे। रणनीति थोड़ी अलग होगी।’ 
Sports news, Cricket news in hindi, Australia Cricket, Captain Tim Penn, test series, Respect Australians
उपकप्तान और हरफनमौला मिशेल मार्श खराब फार्म की वजह से टीम में नहीं है और उन्हें शेफील्ड शील्ड खेलने के लिए छोड़ दिया जाएेगा। पेन ने कहा, ‘हम सभी को पता है कि वह कितना प्रतिभाशाली है। वह श्रृंखला में वापसी करेगा और हम उसे शेफील्ड शील्ड भेज रहे हैं ताकि उसका अभ्यास जारी रहे।’