Sports

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स पर एकाना स्टेडियम में मिली जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थोड़ा निराश भी दिखे। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब महेंद्र सिंह धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच करार दिया गया तो उन्होंने मैच में जीत के कारणों पर चर्चा करने के अलावा उक्त अवॉर्ड उन्हें देने पर भी आपत्ति जाहिर की। दरअसल, हुआ यूं कि मैच के दौरान चेन्नई के गेंदबाज नूर महज ने 4 ओवर में महज 13 रन दिए थे जिससे लखनऊ के बल्लेबाजों पर दबाव बना था। यहां तक कि ऋषभ पंत भी उनकी लगातार सात गेंदों पर रन नहीं बना सके थे। बहरहाल, धोनी ने मैच के बाद कहा कि आज भी मैं सोच रहा था - वे मुझे पुरस्कार (प्लेयर ऑफ द मैच) क्यों दे रहे हैं?" नूर ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।


धोनी ने इस दौरान  सलामी बल्लेबाज शेख रशीद की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर आप अच्छी शुरुआत करते हैं, और आप ऐसे खिलाड़ी हैं जो पारी के अंत तक खेल सकते हैं, तो आपको मौका मिलना चाहिए। मुझे लगता है कि उसने आज उसने (शेख रशीद) बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। वह काफी सालों से हमारे साथ है। इस साल वह नेट्स में पेसर और स्पिनर दोनों के खिलाफ़ बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। यह तो बस शुरुआत है। उसके पास प्रामाणिक शॉट्स के साथ हावी होने की क्षमता है। 

 

 

धोनी ने विकेट पर बात करते हुए कहा कि शायद हमें ऐसे विकेट पर खेलना चाहिए जो थोड़े बेहतर हों ताकि बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिले। आप डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। हम ऐश (अश्विन) पर बहुत ज्यादा दबाव डाल रहे थे। वह पहले छह ओवर में दो ओवर गेंदबाजी कर रहा था। हमने बदलाव किए और यह बेहतर आक्रमण लग रहा है। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में, हम और बेहतर कर सकते हैं। 

 

आईपीएल अंक तालिका : चेन्नई की रन रेट अच्छी हुई

चेन्नई ने सीजन की शुरूआत जीत के साथ की थी जब उन्होंने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया था। लेकिन इसके बाद उन्हें बेंगलुरु, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और कोलकाता से हार झेलनी पड़ी थी। आखिर प्लेऑफ की रेस में महत्वपूर्ण मुकाबले में उन्होंने लखनऊ को हरा दिया है। वहीं, लखनऊ की यह लगातार तीन जीत के बाद पहली हार है। लखनऊ ने दिल्ली को हारकर सीजन की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद को हरा दिया। पंजाब के खिलाफ भी वह मैच हार गए। लेकिन उसके बाद उन्होंने मुंबई, कोलकाता और गुजरात से लगातार तीन मैच जीत लिए। अब चेन्नई से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।