Sports

खेल डैस्क : आईपीएल 2025 के 42वें मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक और बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के बीच एक मजेदार घटना घटी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन चल रहा था। इस दौरान प्रैक्टिस के दौरान हेटमायर ने एक कैच छोड़ा। इसे देखते हुए याग्निक ने हेटमायर को शर्ट से पकड़कर मजाक में जमीन पर घसीट लिया। राजस्थान रॉयल्स ने इस हल्के-फुल्के पल का वीडियो एक्स पर शेयर किया, जिसमें याग्निक हेटमायर को घसीटते हुए कहते नजर आए, "एक कैच पकड़ता नहीं, सीधा कैच पर गिर जा रहा है!" यह घटना खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए हंसी का कारण बन गई।

 

 

हेटमायर का आईपीएल 2025 में अब तक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 8 मैचों में 25.14 की औसत और 153.04 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 176 रन बनाए हैं। उन्होंने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ 52 रन बनाए। हालांकि, वह अपनी टीम के पिछले दो मैचों में मैच फिनिश करने में विफल रहे हैं। अब उनपर नजरें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच से पहले गढ़ गई हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के लिए भी खेल चुका है।

 

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो लगातार 4 मैच गंवाने के बाद उनके लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना थोड़ा मुश्किल हो गया है। संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान टीम फिलहाल 8 मैचों में सिर्फ 4 अंक लेकर अंक तालिका में 8वें स्थान पर हैं। जीत की स्थिति में होने के बावजूद टीम ने अपने पिछले 2 मैच गंवाए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने सुपर ओवर में मैच गंवाया। राजस्थान के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क की गेंदों का सामना ही नहीं कर पाए। वहीं, आरसीबी की बात की जाए तो वह 8 मैचों में 10 अंक जुटा चुकी है। आईपीएल 2025 में उनकी सभी 5 जीत घर से बाहर मिली हैं। वे गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स से घर में हार चुके हैं।