मुंबई : कप्तान हरमनप्रीत कौर को यकीन है कि ब्रेबोर्न स्टेडियम से वाकफियत के चलते दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को महिला प्रीमियर लीग फाइनल में उन्हें फायदा मिलेगा। मुंबई इंडियंस इस मैदान पर तीन मैच खेल चुकी है जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने यहां एक भी मैच नहीं खेला है। हरमनप्रीत ने शुक्रवार को मैच से पहले कहा कि हम इसी पिच पर, इसी मैदान पर फाइनल खेलने जा रहे हैं। यहां 3 मैच खेलने के बाद हालात से बखूबी वाकिफ हैं। हमने 4 दिन में यहां तीन मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन के व्यस्त कार्यक्रम का टीम पर असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि मैं इसे सकारात्मक लेती हूं। हमें पता है कि कहां गेंद डालनी है, कैसे बल्लेबाजी करनी है और किन ओवरों में एहतियात के साथ खेलना है। हमने यहां चार दिन में तीन मैच खेले हैं लेकिन तीनों का पूरा मजा लिया और कल भी अहम मैच है।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि हमारी टीम में काफी ऊर्जा है और मैं पहले भी कह चुकी हूं कि इस मौके को लेकर काफी उत्साहित हैं। हमने यहां अभ्यास किया है और कई खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं लिहाजा हालात हमारे लिए कोई मसला नहीं है। दिल्ली की टीम ने आखिरी लीग मैच सात मार्च को खेला और लैनिंग ने कहा कि इससे फाइनल के लिए उन्हें तरोताजा रहने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के आखिर में काफी व्यस्त कार्यक्रम था लिहाजा यह ब्रेक तरोताजा होने के लिए अच्छा रहा।