Sports

जालन्धर : न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यंगस्टर पर बात भी की। उन्होंने कहा कि जिस तरह के युवा भारतीय टीम के साथ जुड़ रहे हैं। उन्हें देखकर बेहद खुशी हो रही है। कोहली ने इस दौरान पृथ्वी शाह और शुभमन गिल की खूब तारीफ की। कोहली ने साफ कहा कि हम देख रहे हैं कि पृथ्वी कैसे दोनों हाथों से खुद को मिले मौके को भुना दिए हैं। वहीं, शुभमन गिल जोरदार प्रदर्शन कर सबका अपनी ओर ध्यान खींच रहे हैं।

wasn-t-even-10-per-cent-of-what-shubman-gill-is-when-i-was-19-kohli

कोहली ने कहा- उन्होंने शुभमन गिल को नेट में प्रैक्टिस करते हुए देखा है। 19 साल की उम्र में ऐसा टैलेंट। अगर वह खुद की बात करे तो वह तब उनके 10 प्रतिशत भी नहीं थे। कोहली बोले- जिस तरह का क्रिकेट खेलते वक्त गिल आत्मविश्वास लेकर आते हैं वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए बेहद अच्छा है। अब टीम इंडिया के स्टैंडर्ड बढ़ते जा रहे हैं। और इन्हें युवा क्रिकेटर इसे अच्छे तरह से भुनाने में लगे हुए हैं। हमें बेहद खुशी होगी ऐसे टैलेंट को मौका देने में। 

क्यों तारीफ के काबिल हैं शुभमन गिल, देखें आंकड़े
wasn-t-even-10-per-cent-of-what-shubman-gill-is-when-i-was-19-kohli

फस्र्ट क्लास : 9 मैच, 1089 रन, सर्वश्रेष्ठ 268, औसत 77.78, शतक 3, अर्धशतक 7, चौके 135, छक्के 13
लिस्ट-ए : 36 मैच, 1529 रन, सर्वश्रेष्ठ 123*, औसत 47.78, शतक 4, अर्धशतक 7, चौके 159, छक्के 26
ट्वंटी-20 : 13 मैच, 203 रन, सर्वश्रेष्ठ 57*, औसत 33.83, शतक 0, अर्धशतक 1, चौके 22, छक्के 3

wasn-t-even-10-per-cent-of-what-shubman-gill-is-when-i-was-19-kohli
महज 19 साल के शुभमन फस्र्ट क्लास के बेहद खतरनाक क्रिकेटर हैं। उनकी औसत 77 के करीब है जो उन्हें सबसे खतरनाक क्रिकेटर बनाती है। बीते साल हुए अंडर-19 विश्व कप में भी गिल ने 104 की औसत 418 रन बनाए थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मैच में नाबाद 102 रन की पारी खेली थी। जनवरी 2018 में हुई आईपीएल ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा है। 

बल्ले के साथ ही सोते थे शुभमन गिल

wasn-t-even-10-per-cent-of-what-shubman-gill-is-when-i-was-19-kohli
शुभमन गिल को क्रिकेट के साथ शुरू से ही लगाव रहा हैं। उनके पिता लखविंदर सिंह ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि शुभमन जब 3 साल का था तब से वह बैट और बॉल लेने की जिद्द करता था। वह क्रिकेट का इतना क्रेजी था कि बल्ले को बिस्तर पर साथ लेकर सोता था। उसने बचपन में खिलौनों की बजाय बल्ले से ही अपने सारे शौक पूरे किए।