Sports

सुशा, अजरबैजान ( निकलेश जैन ) अजरबैजान के दिग्गज ग्रांड मास्टर रहे वूगार गसिमोव की याद में आयोजित हो रहे इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग का खिताब रूस के याना नेपोमनिशी नें अपने नामा कर लिया है । नेपोमनिशी नें सात राउंड में 5 अंक बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया , पहले दिन की सयुंक्त बढ़त से खेल की शुरुआत करते हुए उन्होने दूसरे दिन हंगरी के रिचर्ड रपोर्ट को हराकर दिन का आरंभ किया पर अगले ही राउंड में उन्हे मेजबान अजरबैजान के ममेदोव रौफ से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा , खास बात यह रही की ममेदोव की यह टूर्नामेंट में एकमात्र जीत रही और वह कुल दो और ड्रॉ के साथ 2 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर रहे , हालांकि इसके बाद नेपोमनिशी नें भारत के अरविंद चितांबरम को मात देते हुए और फिर अंतिम राउंड में मेजबान देश के अदिन सुलेमानली से ड्रॉ खेलकर खिताब अपने नाम कर लिया । पहले दिन 1 अंक बनाने वाले भारत के अरविंद चितांबरम नें दूसरे दिन अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यरोव से ड्रॉ खेला और अदिन सुलेमानली को हराकर 2.5 अंक बनाकर अच्छी शुरुआत की थी पर उसकी बाद पहले यान नेपोमनिशी से और फिर रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव से हारकर वह 2.5 अंक बनाकर सातवे स्थान पर रहे , अन्य खिलाड़ियों में ममेद्यारोव 4.5 अंक बनाकर दूसरे तो 4 अंक बनाकर उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक और रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव सयुंक्त तीसरे स्थान पर रहे ।