Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विकेटीपर महेंद्र सिंह धोनी की माैजूदा फाॅर्म को लेकर बयान दिया है। सहवाग का मानना है कि धौनी अब पहले जैसे नहीं रहे आैर इसका कारण उनकी बढ़ती उम्र है। 

सहवाग ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दाैरान कहा, 'मुझे लगता है कि धौनी अब पहले जैसे नहीं रहे, उन पर उम्र का वाकई असर पड़ रहा है। वो पहले पारी के अंत तक खेलने की जिम्मेदारी लेते थे। जो गेंद वो डॉट खेलते थे, उसकी भरपाई भी कर देते थे। अगर धौनी या दिनेश कार्तिक में से कोई भी आखिरी ओवर तक टिक जाता तो मैच का नजारा कुछ और ही होता। मैं इस हार के लिए पूरी तरह से बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराता हूं।'
Sports
मैच हारने की भी बताई वजह
सहवाग यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे बातचीत बढ़ाते हुए कहा, 'भारत मैच हारा क्योंकि बोर्ड पर अच्छे रन नहीं थे। भारत अच्छा टारगेट देने से 30-40 रन पीछे रहा। विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी, रोहित शर्मा या शिखर धवन कोई भी हो, वो बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। वो अगर क्रीज पर रुकते तो अच्छा स्कोर मिलता और गेंदबाजी इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव डाल पाते।'
PunjabKesari

इससे पहले गौतम गंभीर भी धोनी को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में धौनी ने काफी धीमी बल्लेबाजी की, जिसको लेकर उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है। गंभीर ने कहा था कि धौनी की धीमी बल्लेबाजी की वजह से बाकी बल्लेबाज दबाव में आ जाते हैं।
Sports