Sports

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में शानदर लय में चल रही टीम इंडिया को क्रिकेट वल्र्ड कप का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम से मिली अचानक हार से भारतीय क्रिकेट फैंस के कई सपने टूट गए। अब विराट ने भी आगे आकर उस सेमीफाइनल की हार पर बात की है। उनका कहना है कि जब आप गलतियां कम करते हो लेकिन उसके बावजूद भी आपको हार मिलती है तो इसे स्वीकार कारना मुश्किल हो जाता है। आज भी मैं जब सुबह उठता हूं तो वो हार मुझे चुभती है।

कोहली ने एक अखबार को दी इंटरव्यू में कहा कि ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया के साथ आखिर में हुआ क्या, यह समझ से परे है। हमारे खिलाड़ी सभी अच्छा कर रहे थे। अचानक हम बाहर हो गए। इसे हजम करना थोड़ा मुश्किल है। वैसे ही यह चीजें तब और ज्यादा चुभती हैं जब आपने गलतियां बेहद कम की हों। 

कोहली ने कहा- हालांकि हार से उन्होंने जिंदगी में काफी कुछ सीखा है। हार ने कई बार उन्हें प्रेरणा दी। यह हार सफलता से ज्यादा उस समय की कीमत की अहमियत समझाने में मदद करती है। कोहली ने कहा कि अब हमें आगे की योजनाएं बनाने की जरूरत है।