Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कल खेला जाएगा। रोहित शर्मा के टीम में ना होने से भारतीय टीम थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही है। इसलिए सीरीज के पहले मैच में सभी की नज़रें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर होंगी। विराट का बल्ला भी सीरीज के पहले मैच में खूब बोलता है और इसकी गवाही उनके आंकड़े दे रहें हैं। देखें आंकड़े -

PunjabKesari

वनडे सीरीज के पहले मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

कोहली: 1952 
डीविलियर्स : 1745 
कैलिस: 1717 
संगाकारा: 1690 
टेलर: 1681

वनडे सीरीज के पहले मैच में सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाज

टेलर: 60
अमला: 57
कोहली: 56
डीविलियर्स: 53
यूसुफ: 49

PunjabKesari

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद अच्छी लगती है। विराट खुद भी मानतेे हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल चुनौतियों का सामना करना अच्छा लगता है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 54.57 की कमाल की औसत 1910 रन बनाएं हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 8 ही अर्धशतक लगाएं हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 123 रन रहा है।