Sports

बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे विराट कोहली से बड़ी गलती हुई है। वह भी दूसरी बार। इस कारण अब उनको लाखों का नुकसान हुआ है। दरअसल, उनकी टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते भारी जुर्माना लगा है। यह जुर्माना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच के नतीजे के बाद लगा है। 

आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है। यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था। कोहली पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच के बाद कोहली पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माने का शिकार होना पड़ा था। कोहली के ऊपर 10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।