Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली ने नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है। कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। कोहली ने इस मामले में धमाकेदार ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। 

कोहली ने पंजाब के खिलाफ मार्को जैन्सन की 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर आईपीएल में 59वां अर्धशतक लगाया। इसी के साथ ही वह 67वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्नर ने 66 बार ऐसा किया है। इसके बाद शिखर धवन (53), रोहित शर्मा (45) और केएल राहुल (43) का नम्बर आता है। 

आईपीएल में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर

67 विराट कोहली (8 बार 100)
66 डेविड वॉर्नर (4 बार 100)
53 शिखर धवन (2 बार 100)
45 रोहित शर्मा (2 बार 100)
43 केएल राहुल (4 बार 100)
43 एबी डिविलियर्स (3 बार 100) 

आईपीएल 2025 में रन चेज में विराट कोहली

59*(36) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
62*(45) बनाम राजस्थान रॉयल्स
50*(43) बनाम पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछली पांच इनिंग्स : 59, 77, 92, 1, और 73* 

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

मैच की बात करें तो कृणाल पांड्या और सुयश शर्मा की उम्दा गेंदबाजी के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को पंजाब किंग्स को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया। पंजाब के 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने विराट कोहली (नाबाद 73 रन, 54 गेंद, सात चौके, एक छक्का) और देवदत्त पडिक्कल (61 रन, 35 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के बीच दूसरे विकेट की 103 रन की साझेदारी से सात गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 159 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।