Sports

 

पुणे: सर्बिया के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी विक्टर ट्रोइस्की और नीदरलैंड्स के रोबिन हास उन 14 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में एक और दो फरवरी को टाटा ओपन महाराष्ट्र टूर्नामेंट के क्वालीफाईंग दौर में भाग लेंगे। विश्व के पूर्व नंबर 12 ट्रोइस्की ने रविवार को विश्व में नंबर दो नोवाक जोकोविक के साथ खेलते हुए अपने देश सर्बिया को एटीपी कप फाइनल में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी। 

विश्व के पूर्व नंबर 33 हास टूर्नामेंट के लिए जाना-पहचाना चेहरा हैं। हास अपने देश के माटवे मिडिलकूप के साथ पहले टाटा ओपन में युगल खिताब जीत चुके हैं। टाटा ओपन महाराष्ट्र के टूर्नामेंट निदेशक प्रशांत सुतार ने कहा, ‘इस साल 14 प्रमुख खिलाड़ी क्वालीफायर्स में हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य दौर में जगह बनाने के लिए इनके बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है।' भारत के 30 साल के प्रजनेश गुणेश्वरन, सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन भी क्वालीफायर्स में खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं।