खेल डैस्क : विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhasimran) ने इतिहास बना दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने प्रभसिमरन के शतक तो अभिषेक शर्मा के 93 रनों की बदौलत पहले खेलते हुए 426 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की टीम 48 ओवर में 346 रन ही बना पाई। टीम के लिए नीतिश रेड्डी शतक लगाने में कामयाब रहे। पंजाब की ओर से अर्शदीप ने 4 विकेट लिए। बहरहाल, प्रभसिमरन ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बल्लेबजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 130 से ऊपर चल रही है। प्रभसिमरन टूर्नामेंट के 6 मैचों में 3 शतकों की बदौलत 471 रन बना चुके हैं।
शतकों की हैट्रिक!
-137(105) बनाम हैदराबाद
-125(95) बनाम सौराष्ट्र
-150*(101) बनाम मुंबई
पंजाब : 426-4 (50 ओवर)
प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर से पंजाब को जोरदार शुरूआत की। दोनों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और पहले विकेट के लिए 24 ओवर में ही 196 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। अभिषेक शर्मा शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 72 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 93 रन बनाए। अनमोलप्रीत ने भी प्रसिमरन का अच्छा साथ दिया। वह 35वें ओवर में जब आऊट हुए तो टीम स्कोर 259 हो चुका था। प्रभसिमरन ने 105 गेंदों पर 20 चौके और 3 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए। अगर वह 50 ओवर तक टिकते तो उनके बल्ले से दोहरा शतक निकलना तय था। बहरहाल, अनमोलप्रीत के 46 रन पर आऊट होने के बाद रमनदीप सिंह ने 53 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। वहीं, नेहल वडेहरा ने 19 गेंदों पर 35 तो नमन धीर ने 5 गेंदों पर 14 रन बनाकर स्कोर 426 तक पहुंचा दिया।
हैदराबाद : 346-10 (47.5 ओवर)
नितेश रेड्डी ने हैदराबाद को तेजतर्रार शुरूआत दी। अविनाश जब 19 रन बनाकर आऊट हो गए तो नितेश ने तिलक वर्मा (28), और हिमातेजा (18) के साथ स्कोर आगे बढ़ाया। नितेश ने 87 गेंदों पर 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। मध्यक्रम जब बिखर गया तो तनय त्यागराजन ने हैदराबाद की पारी को संभाला। वह लय में दिख रहे थे। उन्होंने 42 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। इसके अलावा अनिकेथ रेड्डी ने 39 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर स्कोर 346 तक पहुंचाया लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था। पंजाब को 80 रन से जीत हासिल हुई। अर्शदीप सिंह ने 50 रन देकर 4 विकेट लीं तो रघु शर्मा ने 68 रन देकर 3 विकेट लीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
हैदराबाद : तन्मय अग्रवाल, तिलक वर्मा (कप्तान), कोडिमेला हिमातेजा, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), सरनु निशांत, के नितेश रेड्डी, एलगानी वरुण गौड़, तनय त्यागराजन, चामा वी मिलिंद, मोहम्मद मुद्दस्सिर, अनिकेथ रेड्डी
पंजाब : अभिषेक शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नेहल वढेरा, नमन धीर, अनमोल मल्होत्रा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, बलतेज सिंह, अर्शदीप सिंह, रघु शर्मा