Sports

खेल डैस्क : जयपुर के डॉ. सोनी स्टेडियम में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला गरजा है। विजय हजारे ट्रॉफी के तहत मनीपुर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में झारखंड के कप्तान ने 78 गेंदों पर 134 रन बनाकर अपनी टीम को 29वें ओवर में जीत दिला दी। ईशान के सामने मनीपुर के गेंदबाज टिक ही नहीं पाए। उन्होंने रैक्स राजकुमार और सुल्तान की जमकर पिटाई की। उन्होंने 78 गेंदों पर 16 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए। इससे पहले खेलते हुए मनीपुर की टीम ने जोन्सन सिंह के 69 रनों की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी झारखंड को ओपनिंग बल्लेबाज ईशान और उत्कर्ष से सहयोग मिला और टीम ने आसानी से 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।

 

 


बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हैं ईशान किशन
ईशान बीते साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे से अचानक वापस आ गए थे। इस दौरान उनसे जुड़ी कुछ अनियमितताएं भी सामने आई थी। बीसीसीआई ने इसका सख्त संज्ञान लेते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था। माना गया कि बीसीसीआई ऑफिशियल चाहते थे कि ईशान घरेलू क्रिकेट खेले लेकिन वह इस सलाह को नजरअंदाज कर रहे थे। आखिरकार ईशान ने लंबे समय बाद घरेलू मैदान पर शतक के साथ वापसी कर ली है। विजय हजारे ट्रॉफी में उनके द्वारा लगाया गया शतक उनकी टीम इंडिया में वापसी का दावा मजबूत करेगा। ईशान ने बूबी बाबू, दलीप ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और अब विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगा दिया है। 

 

 


मनीपुर : 253/7 (50 ओवर)
ओपनर कर्णजीत और बसीर रहमान ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। कर्णजीत ने 24 तो रहमान ने 26 रन बनाए। इसके बाद प्रियोजीत सिंह ने एक छोर संभाला और 49 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली और टीम स्कोर 100 पार कराया। मध्यक्रम में जॉनसन सिंह ने 82 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 69 रन बनाए जबकि जोतिन ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। अहमद शाह ने 16 तो किशन सिंघा ने 14 रन बनाकर  स्कोर 253 तक पहुंचा दिया। उत्कक्ष सिंह ने 21 रन देकर 2 तो अंकुल रॉय ने 47 रन देकर 2 विकेट लीं।


झारखंड : 255/2 (28.3 ओवर)
254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड को ओपनर और कप्तान ईशान ने तूफानी शुरूआत दी। उन्होंने 22.5 ओवर में ही टीम का स्कोर 196 पर ला खड़ा कर दिया। उनके साथ उत्कर्ष सिंह ने 64 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। जबकि ईशान ने 78 गेंदों पर 16 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए। यह लिस्ट ए क्रिकेट में उनका छठा शतक रहा। उनके बाद कुमार कुशाग्र ने 15 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 26 तो अंकुल रॉय ने 14 गेंदों पर 17 रन बनाकर टीम को 29वें ओवर में जीत दिला दी।


नतीजा : झारखंड 8 विकेट से जीती
प्लेयर ऑफ द मैच : ईशान किशन


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मणिपुर : कर्णजीत युमनाम, बसीर रहमान, कंगाबाम प्रियोजीत सिंह, जॉनसन सिंह, थोकचोम आनंद, फिरोइजाम जोतिन, अहमद शाह (विकेटकीपर), रेक्स राजकुमार, बिश्वोरजीत कोंथौजाम (कप्तान), एल किशन सिंघा, सुल्तान करीम।
झारखंड : इशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), उत्कर्ष सिंह, अतुल सिंह सुरवर, विकाश विशाल, कुमार कुशाग्र, अनुकूल रॉय, शरणदीप सिंह भाटिया, विकाश सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, विकास कुमार, मनीषी।