सिट्जस ,स्पेन से पंजाब केसरी के प्रतिनिधि निकलेश जैन
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल टूर्नामेंट के पांचवें राउंड मे भी भारत के ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन का शानदार खेल जारी रहा और उन्होने के ग्रांड मास्टर डेनिस कडरिक को पराजित करते हुए लगातार अपनी पाँचवीं जीत हासिल की और इसके साथ ही अब वह टूर्नामेंट मे एकल बढ़त पर आ गए है । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सेथुरमन नें राय लोपेज ओपनिंग मे आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और कई बेहतरीन चालों के साथ 44 चालों मे मैच जीत लिया ।

दूसरे बोर्ड पर एक बेहद ही रोमांचक परिणाम आया जब कोलोम्बिया के क्रिस्टियान रिओस के खियाफ़ पूरी तरह से हार चुकी बाजी टॉप सीड उक्रेन के अंटोन कोरोबोव बचाने मे कामयाब रहे और मैच बराबरी पर खत्म हुआ । चौंथे बोर्ड पर भारत के संकल्प गुप्ता को यूएसए के निमान हंस मोके से हार का सामना करना पड़ा जबकि आठवे बोर्ड पर अभिमन्यु पौराणिक नें स्पेन नें पेरे कजरोला को पराजित किया और 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया ।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे नीलोत्पल दास नें अजरबैजान सुलेमानली अदिन से तो निहाल सरीन नें हमवतन प्राणेश एम से बाजी ड्रॉ खेली ,महिला वर्ग मे सौम्या स्वामीनाथन को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा उन्हे बेलारूस के डेनियल दरधा नें पराजित किया । मेरी गोम्स नें ब्राज़ील के पिंटों रेनतों को मात दी
Pairings/Results
Round 6 on 2021/12/19 at 16:30