Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) 2025 पेरिस फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम प्ले-इन के लिए होने वाले क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती नें फाइनल में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित करते हुए 7 अप्रैल से पेरिस में होने वाले फ्रीस्टाइल ग्रांड स्लैम के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है ।

सेमीफाइनल में विदित गुजराती का मुकाबला ईरान के ग्रैंडमास्टर अमीन तबतबाई से था , अमीन यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी लेनियर दोमिंगेज को हराकर सेमी फाइनल में पहुंचे थे पर विदित के सामने उन्हे 2-0 की बड़ी हार का सामना करना पड़ा , फाइनल में विदित का सामना हुआ हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से जिन्होने अजरबैजान रऊफ मामेदोव को 3-1 से पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी ।

रिचर्ड के सामने भी विदित नें अपना शानदार खेल जारी रखा और पहला मुक़ाबला जीतकर 1-0 से पहले बढ़त बनाई और दूसरी बाजी जीतकर पेरिस के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया । इस जीत के बाद विदित नें 10000 यूएस डॉलर का पुरूस्कार भी अपने नाम किया और 7 लाख 50 हजार डॉलर पुरुस्कार राशि वाले पेरिस ग्रांड स्लैम में अपज्नी जगह पक्की कर ली है और अब विदित को मिलाकर भारत के डी गुकेश , अर्जुन एरीगैसी और आर प्रज्ञानन्दा कुल चार खिलाड़ी इसमें भाग लेते नजर आएंगे ।

6 अप्रैल को होनी है  विदित को शादी – दो बार के ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य विदित आगामी अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले है , विदित अपनी मंगेतर डॉ निधि कटारिया से एक निजी समारोह में शादी करने जा रहे है ऐसे में विदित को अब अगले ही दिन पेरिस जाना होगा ।