Sports

चेन्नई ( निकलेश जैन ) में 12 महिला शतरंज खिलाड़ियों के बीच आज से वेल्लामल इंटरनेशनल महिला ग्रांड मास्टर्स शतरंज स्पर्धा का आरंभ हो गया । अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस स्पर्धा में छह विदेशी और छह भारतीय खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रतियोगिता में टॉप सीड मंगोलिया की मुंगुनतूल बातखुयाग है । उनेक अलावा उक्रेन की ओसमाक उलिजा ,कजाकिस्तान की गुलिसखान नखबाएवा ,मंगोलिया की उरिंतोया उर्तशिख , और कोलंबिया की एंजेला फ़्रांकों भाग ले रही है जबकि भारतीय महिला खिलाड़ियों में छह महिला इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ,मिशेल कैथरीना ,आकांक्षा हागवाने ,वी वार्षिनी , सलोनी सापले ,और चंदर्यी हजरा ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने की कोशिश करेंगी । प्रतियोगिता में कुल 11 राउंड खेले जाएंगे जिसमें सभी खिलाड़ी राउंड रॉबिन पद्धति से आपस में मुक़ाबले खेलेंगे । 28 जनवरी से शुरू हुई यह प्रतियोगिता 4 फरवरी तक खेली जाएगी । 

पहले राउंड में कुछ यूं रहे परिणाम 

Round 1 on 2019/01/28 at 04.00 pm
Bo. No. FED Rtg   Name Result   Name FED Rtg No.
1 1 KAZ 2336 IM Nakhbayeva Guliskhan 0 - 1 IM Osmak Iulija UKR 2394 12
2 2 MGL 2314 WGM Uuriintuya Uurtsaikh 0 - 1 WIM Franco Valencia Angela COL 2107 11
3 3 UKR 2275 WGM Babiy Olga 1 - 0 WIM Varshini V IND 2171 10
4 4 IND 2259 WIM Aakanksha Hagawane ½ - ½ IM Munguntuul Batkhuyag MGL 2428 9
5 5 IND 1925 WIM Chandreyee Hajra 0 - 1 WIM Sapale Saloni IND 2198 8
6 6 IND 2175 WIM Michelle Catherina P ½ - ½ WIM Divya Deshmukh IND 2168 7

 

PunjabKesari

पहले टेबल पर उक्रेन की ओसमाक उलिजा नें कजाकिस्तान की गुलिसखान नखबाएवा  को काले मोहरो से पराजित किया 

PunjabKesari

दूसरे टेबल पर कोलंबिया की एंजेला फ़्रांकों नें मंगोलिया की उरिंतोया उर्तशिख को पराजित करते हुए प्रतियोगिता की विजयी शुरुआत की 

PunjabKesari

तीसरे टेबल पर भारत की वार्षिनी वी को उक्रेन की ओल्गा बाबी से हार का सामना करना पड़ा । 

PunjabKesari

आज के एक अन्य परिणाम में भारत की सलोनी सापले नें हमवतन चंदर्यी हजरा को पराजित करते हुए अपना खाता खोला