Sports

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पिछले कुछ वर्षों में स्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मैदान पर अपनी लड़ाइयों का लुत्फ उठाया है, जो बाएं हाथ के इस गेंदबाज के अनुसार हमेशा कोई न कोई योजना बनाकर चलते हैं। 

अश्विन (39 विकेट) ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजों में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जो अनिल कुंबले (49) और कपिल देव (51) से पीछे हैं, इसके अलावा वे सभी द्विपक्षीय श्रृंखलाओं (घरेलू और विदेशी) में 114 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं, जिसमें सात बार 5 विकेट भी शामिल हैं। 

ख्वाजा ने कहा, 'रवि बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। वे बहुत रणनीतिक हैं। उनके पास हमेशा कोई न कोई योजना होती है।' उन्होंने अश्विन की रणनीति की तारीफ करते हुए कहा, 'वह इसे समझने की कोशिश करता है और खेल में आगे रहता है, जिसका मैं सम्मान करता हूं। मैं उसके क्रिकेट दिमाग का सम्मान करता हूं। उसके खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा लगता है और मैं चुनौती का इंतजार करता हूं।' 

गौर हो कि यह अश्विन का ऑस्ट्रेलिया का पांचवां टेस्ट दौरा होगा इससे पहले वह 2011-12, 2014-15, 2018-19 और 2020-21 में खेलने वाली टीमों का हिस्सा रहे हैं, हालांकि पिछले दो दौरों पर चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।