Sports

जालन्धर : दिल्ली वनडे में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज उसमान ख्वाजा का बल्ला बोला। ख्वाजा ने दिल्ली में भारत के खिलाफ खेले गए पांच वनडे मैचों के आखिरी निर्णायक मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए सीरीज का दूसरा शतक ठोका। ख्वाजा ने ऐसा कर वैस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का 17 साल पूराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया। दरअसल, वनडे सीरीज के पांच मैचों में चार बार 50 से ज्यादा रन बनाने का पहला रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। गेल ने 2002 में भारत के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। अब ख्वाजा ने भारत के खिलाफ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

ख्वाजा का सीरीज में प्रदर्शन

Usman Khawaja equal chris gayle big Records in india
50 हैदराबाद (पहला वनडे)
38 नागपुर (दूसरा वनडे)
104 रांची (तीसरा वनडे)
91 मोहाली (चौथा वनडे)
100 दिल्ली (पांचवां वनडे)
(5 मैच, 383 रन, 95.75 औसत, 89.07 स्ट्राइक रेट, 39 चौके, 4 छक्के)

5 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन (ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर)

Usman Khawaja equal chris gayle big Records in india

386 डेविड वार्नर बनाम साऊथ अफ्रीका, 2016
383 उसमान ख्वाजा बनाम भारत 2019
367 डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, 2017
349 जी मार्श बनाम वैस्टइंडीज 1991

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

Usman Khawaja equal chris gayle big Records in india

2013 में 478 जॉर्ज बेली (6 पारियां)
2019 में 383 उसमान खवाजा (5)
2007 में 365 एंड्रयू साइमंड्स (6)
2009 में 313 माइकल हसी (6)
2001 में 303 मैथ्यू हेडन (4)