Sports

न्यूयॉर्क : तीन बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल अर्जेंटीना के डिएगो श्वाटर्जमैन को क्वाटर्रफाइनल मुकाबले में 6-4, 7-5, 6-2 से हराकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। सेमीफाइनल में नडाल का मुकाबला इटली के मैटियो बेरेटिनी से होगा। दूसरी रैंकिंग के नडाल ने 21वीं रैंकिंग श्वाटर्जमैन को दो घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में पराजित किया। नडाल ने मैच में पांच और श्वाटर्जमैन ने चार एस लगाए जबकि नडाल ने मुकाबले में 35 विनर्स लगाए और डिएगो ने 26 विनर्स लगाए।

नडाल ने 39 बेजाभुलें की और श्वाटर्जमैन ने 37 बेजाभुलें की। पुरुष वर्ग के एक अन्य क्वाटर्रफाइनल में 25वीं रैंकिंग इटली के बेरेटिनी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 13वीं रैंकिंग फ्रांस के गाएल मोंफिल्स को तीन घंटे 57 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-6, 6-3, 6-2, 3-6, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। मोंफिल्स ने बेरेटिनी के खिलाफ पहला सेट 6-3 से जीत लिया था। लेकिन बेरेटिनी ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-3 और तीसरा सेट 6-2 से जीत लिया। चौथे सेट में एक बार फिर मोंफिल्स ने मैच में वापसी की और बेरेटिनी को 6-3 से हरा दिया।