नई दिल्ली : रैसलिंग जगत के सबसे लोकप्रिय रैसलर्स में से एक अंडरटेकर खुद को महान नहीं मानते। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ऐसा कौन सा रैसलर है जो गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहलवाने के लायक है। अंडरटेकर से जब एक शो के दौरान उनके फेवरेट मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- रैसलमेनिया 25 के दौरान शॉन माइकल के खिलाफ खेला गया मैच उनका सबसे पसंदीदा है। मैच क्वालिटी, स्टोरीलाइन के हिसाब से यह रैसलिंग जगत का सबसे बढिय़ा मैच था। मुझे लगता है कि शॉन माइकल रैसलिंग जगत का सबसे महान रैसलर (गोट) है।
अंडरटेकर ने कहा- जहां शॉन माइकल्स और मैं आज हैं और जहां हम व्यक्तिगत स्तर पर पीछे थे। जब मैं उसके साथ था तो कोई ऐसा नहीं था जो यह बोल सके कि जब हम दोनों रिंग में होंगे तो कोई और रैसलर भी होगा। मैच के दौरान जब घंटी बजने का समय होता था तो हम एक-दूसरे की ओर देखते थे। हमें पता होता था कि वास्तव में अब कुछ खास होने वाला है।
अंडरटेकर के रिकॉर्ड टाइटल
25-2 : रैसलमेनिया
4 : डब्लयूडब्लयूई चैम्पियन
3 : वल्र्ड चैम्पियन
1 : रॉयल रंबल विनर
6 : डब्लयूडब्लयूई टैग टीम चैम्पियन
1 : डब्लयूसीडब्लयू चैम्पियन
1 : हार्डकोर चैम्पियन