Sports

खेल डैस्क : अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2024 के दौरान साऊथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्टोक ने सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ऋषभ पंत ने साल 2018 में नेपाल के खिलाफ अंडर 19 मुकाबला खेलते हुए 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए जेमी डंक के 121 गेंदों पर 90 तो ओवेन गोल्ड के 97 रनों की बदौलत 9 विकेट खोकर 269 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी साऊथ अफ्रीका ने महज 14 ओवर के अंदर ही 150 से ज्यादा रन बनाकर अपने इरादे दिखा दिए। स्टीव स्टोल्क ने 37 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। 

 

U19 World Cup 2024, Steve Stoke, Rishabh Pant, cricket news, sports, U19 विश्व कप 2024, स्टीव स्टोक, ऋषभ पंत, क्रिकेट समाचार, खेल

 


इससे पहले स्कॉटलैंड की शुरूआत सधी हुई रही थी। आदि हेगड़े ने 33 गेंदों पर 4 तो प्राइस ने 34 गेंदों पर 18 रन बनाए। स्कॉटलैंड को जेमी डंक और कप्तान ओवेन का सहारा मिला। दोनों ने 114 रन की पार्टनरशिप की। जेमी डंक 121 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 90 रन बनाने में सफल रहे। वहीं, कप्तान ने 89 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 97 रनों का योगदान दिया। उजेर अहमद ने 8 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। स्कॉटलैंड के आखिरी ओवर में 4 विकेट गिरे जिससे वह 269 रन ही बना पाई।


साऊथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्वेना ने 53 रन देकर 2, रिले नॉर्टन ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी अफ्रीका ने तेजतर्रार शुरूआत की। स्टीव इस कदर स्कॉटलैंड के गेंदबाजों पर हावी थे कि टीम का स्कोर 9 ओवर में ही 114 रन हो गया था। प्रियटोरिस ने 22 तो स्टीव ने 37 गेंदों पर 86 रन बनाए। इसके बाद ट्रिस्टन ने 13 गेंदों पर 14 रन का योगदान दिया। अफ्रीका मध्यक्रम में मजबूती से स्कोर का पीछा कर रहा था। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 20 ओवर में ही 200 रन बना लिए थे।