Sports

खेल डैस्क : अंडर 19 एशिया कप 2024 में बांग्लादेश टीम ने बड़ा ऊलटफेर कर दिया है। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इससे ठीक पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। अब यह दोनों टीमें 8 दिसंबर को दुबई के मैदान पर ही फाइनल मुकाबला खेलेगी। सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए मात्र 116 रन ही बना पाई थी। जवाब में बांग्लादेश ने खराब शुरूआत के बावजूद कप्तान मोहम्म फरीद हसन फैसल के 61 रनों की बदौलत 23वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

 

 

 

पाकिस्तान अंडर 19 : 116-10 (37)
उसमान खान और शाहजेब आज कमाल नहीं कर पाए। उन्हें मारुफ मृधा ने शून्य पर ही पवेलियन भेज दिया। मोहम्मद रियाजुल्लाह ने 65 गेंदों पर 28, कप्तान साद बेग ने 41 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। नवीद अहमद खान 2, हरून अरशद 10 रन बनाकर बोल्ड हो गए। फरहान युसूफ ने इसके बाद 32 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए लेकिन टीम 116 रन से आगे नहीं जा पाई। बांग्लादेश की ओर से इकबाल हुसैन इमोन ने 24 रन देकर 4 विकेट लीं। मारुफ ने 23 रन देकर 2 विकेट लीं।  

 

 

भारत अंडर 19 : 120-3 (37 ओवर)
बांग्लादेश के लिए जवाद अबरार ने अच्छी शुरूआत की थी। 7वें ओवर में बांग्लादेश ने पहला विकेट गंवाया। कलाम सिद्दीकी बिना रन बनाकर अली राजा के शिकार हो गए। उन्होंने 14 गेंदें खेलीं। जवाद ने 25 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 17 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीन ने इस दौरान एक छोर संभाला और जोरदार शॉट लगाए। मोहम्मद शिहाब जब 36 गेंदों पर 26 रन बनाकर आऊट हो गए तो कप्तान अजीजुल ने 42 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश अंडर-19 :
जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीन (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, अल फहद, मोहम्मद रफी उज्जमान रफी
पाकिस्तान अंडर-19 : शाहजेब खान, उस्मान खान, साद बेग (विकेटकीपर/कप्तान), फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर जैब, नवीद अहमद खान

 

भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराया 
शारजहा के मैदान पर अंडर 19 एशिया कप 2024 के तहत श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलने उतरी श्रीलंका की टीम अभेसिंघा के 110 गेंदों पर 69 रनों की बदौलत 173 रन ही बना पाई थी। जवाब में वैभव ने अर्धशतक, अयुष म्हात्रे ने 43, कप्तान मोहम्मद अमान ने 25 रन बनाकर टीम को 22वें ओवर में ही जीत दिलाकर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया। भारत की यह अंडर 19 एशिया कप में लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने पहला मुकाबला पाकिस्तान से 43 रन से गंवा दिया था।