स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पीछे चल रही है इसलिए वापसी के लिए चौथा टेस्ट मैच बेहद अहम होगा। हालाकि इंग्लैंड खिलाफ टेस्ट मैच में मैनचेस्टर क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नही रहा। टीम ने यहा अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। आइए दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं।
ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड का रिकॉर्ड
मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कभी अच्छा नहीं रहा। भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट मैच खेले है। हैरानी की बात यह है कि भारत एक भी मैच जीत नहीं पाया। यहां जीत का इंतजार भारत के लिए काफी लम्बा रहा है जो 89 सालों से चला आ रहा है। यहां भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 9 मैचो में से भारत 4 बार हारा है जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे है। यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत बनाम इंग्लैंड
जीत: 0
हार : 4
ड्रा: 5
ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड
जीत : 33
हार 15
ड्रा : 36
ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत का इतिहास
1936 : ड्रॉ
1946 : ड्रॉ
1952 : भारत पारी और 207 रनों से हारा
1959 : भारत 171 रन से हारा
1971 : ड्रॉ
1974 : भारत 113 रन से हारा
1982 : ड्रॉ
1990 : ड्रॉ
2014 : भारत पारी और 54 रन से हारा