स्पोर्ट्स डेस्क: टेनिस दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। आज हम आपको टेनिस जगत की कुछ सबसे हॉट महिला खिलाड़ियों से मिलवाने जा रहे हैं। जिनकी खूबसूरती देखकर आप भी उनके दिवाने हो जाएंगे। वैसे तो हाॅलीवुड से लेकर बाॅलीवुड तक बहुत सारी हीरोइनें अपनी हाॅट अदाओं के कारण मशहूर है लेकिन आज हम जिन महिला स्टार टेनिस खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वे भी किसी मॉडल से कम नहीं है और खुबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती है, तो चलिए आज हम आपको टेनिस जगत की दुनिया की सबसे ‘हॉट’ खिलाड़ी, जिनके आगे सारी हीरोइनें फेल हैं- 1.. 2005 में प्रोफेशनल टेनिस में आने वाली कैरोलीन 2010 में बिना कोई ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी बन गई थीं। 2...खूबसूरत खिलाड़ी मैंडी मिनेला यूं तो केवल एक बार 2010 में यूएस ओपन में नजर आई है, लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे मशहूर हैं। 3...एना कोर्निकोवा भी टेनिस जगत की बेहद खूबसूरत खिलाड़ी है।1998 में कोर्निकोवा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग (16) हासिल की थी। 4...रूस की मारिया शारापोवा ने 35 डब्ल्यूटीए टाइटल्स जीते हैं, जिसमें चार ग्रैंड स्लैम शामिल हैं। वो दुनिया की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। 5...सर्बिया की एना इवानोविक टेनिस में बहुत नामी महिला खिलाड़ी है। वह एक समय पहले नंबर पर थी, उन्होंने ग्रेंड स्लैम भी जीता है।