Sports

मालमो , स्वीडन ( निकलेश जैन ) में आज से शुरू हो रहे टेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में भारत के नंबर 2 खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा और नन्हें मास्टर निहाल सरीन भाग ले रहे है । उनके अलावा प्रतियोगिता में मेजबान स्वीडन के शीर्ष खिलाड़ी निल्स ग्रंडिलीयूस ,इंग्लैंड के गाविन जोन्स ,क्रोसिया के इवान सारिक ,ईरान के परहम मघसूदलू ,जर्मनी के डाइटर निसपिएन ,और स्वीडन के पेर्ससोन टाइगर भाग ले रहे है । 

हरिकृष्णा के जबरजस्त लय में - अभी अभी चीन में शेनज़ेन मास्टर्स में अपने तूफानी प्रदर्शन के दम पर 2730 अंको के साथ  विश्व 25 तक में जगह बना ली है और अब देखना होगा की क्या यह टूर्नामेंट उन्हे शीर्ष 10 की ओर ले जाएगा । 

निहाल सरीन है इतिहास रचने के करीब - भारत के नन्हें खिलाड़ी निहाल सरीन के उपर भी सबकी निगाहे लगी हुई है । 14 साल के निहाल 2598 अंक के साथ भारत के सबसे युवा 2600 अंको के खिलाड़ी बनने के करीब खड़े है और अगर वह ऐसा करेंगे तो वह भारत के परिमार्जन नेगी का रिकार्ड तोड़ देंगे  जिनहोने यह कारनामा 15 वर्ष और 11 माह की आयु में किया था ।