Sports

पेरिस ( निकलेश जैन ) फ्री स्टाइल ग्रांड स्लैम शतरंज के सेमी फाइनल में नॉर्वे के मैगनस कार्लसन नें यूएसए के फबियानों करूआना को और यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें जर्मनी के विन्सेंट केमर को पराजित करते हुए फाइनल में जगह बना ली है और अब इन दोनों के बीच बेस्ट ऑफ टू क्लासिकल मुक़ाबले का फ़ाइनल खेलेंगे । वहीं हारने वाले दोनों खिलाड़ी अब तीसरे और चौंथे स्थान के लिए टक्कर लेंगे ।

पांचवें स्थान की दौड़ में भारत के अर्जुन एरिगासी नें आज शानदार वापसी की और उन्होने रूस के यान नेपोमिन्सी के खिलाफ पहला क्लासिकल मुक़ाबला हारने के बाद पहले जीत दर्ज कर स्कोर बराबर कर वापसी की और फिर टाईब्रेक में 1.5-0.5 से जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ गए और अब उनका सामना फ्रांस के मकसीम लागरेव से पांचवें और छठे स्थान के लिए होगा जिन्होने खुद अर्जुन के तरह वापसी करते हुए उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव को पराजित किया ।