Sports

नई दिल्ली: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लोगों से ‘लॉकडाउन' के निर्देशों को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए आगाह किया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) अगर आग है तो इसे फैलाने वाली हवा हम हैं।' कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में बंद की स्थिति बनी हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में 21 दिनों के ‘लॉकडाउन' की घोषणा की थी। तेंदुलकर ने कहा कि यह निराशाजनक है कि कुछ लोग इस बंद को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। 

कोरोना वायारस से बचने के लिए सचिन तेंदुलकर का संदेश

Our government and health experts have requested us to stay at home & not venture out. Yet many people are doing so.
My family & I are at home, will not be stepping out for the next 21 days.
I request you all to do the same. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/WG2pkd6Ljc

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 25, 2020

दरअसल, ट्विटर पर जारी एक वीडियो में कहा, ‘हमारी सरकार ने और दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हमसे आग्रह किया है कि हम घर पर रहें। और जब तक कोई आपात स्थिति न हो हम बाहर न जाएं। लेकिन फिर भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मैंने कुछ वीडियो भी देखे हैं जिनमें लोग अब भी बाहर क्रिकेट खेल रहे हैं।' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा, ‘सभी चाहते हैं कि हम बाहर जाएं, दोस्तों से मिलें, खेल खेलें लेकिन अभी ये देश के लिये बहुत हानिकारक है। याद रखिये ये दिन छुट्टियों के दिन नहीं हैं। कोरोना वायरस अगर आग है तो इसे फैलाने वाली हवा हम हैं। इस वायरस को रोकने का एक ही तरीका है कि हम सब अपने घरों में रहें।'

कोरोना वायरस से बचाव के उपाय 

तेंदुलकर ने आगे कहा कि वह पिछले दस दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं और अगले 21 दिनों तक भी वह इस पर कायम रहेंगे क्योंकि वर्तमान समय में समाज, देश और दुनिया को बचाने का एकमात्र तरीका यही है। उन्होंने कहा, ‘डाक्टर, नर्स, अस्पताल के कर्मचारी जो हमारे लिए लड़ रहे हैं उनके लिए हम इतना तो कर ही सकते हैं और उनकी कही हुई बातों को मान सकते हैं। मैं और मेरा परिवार दस दिनों से दोस्तों से नहीं मिला है और अगले 21 दिन तक भी नहीं मिलेंगे।'