Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : सोमवार 5 अगस्त को पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत को दोहरी निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि लक्ष्य सेन बैंडमिंटन में चोट के कारण ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए जबकि कुश्ती में भी निशा भी पदक से चूक गई। वहीं मिश्रित स्कीट स्पर्दा में एक अंक से भारतीय जोड़ी महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका एक अंक से चीन से हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल नहीं जीत पाई। इन निराशाओं के बीच भारत टेबल टेनिस के मिश्रित वर्ग में क्वाटर फाइनल, और अविनाश साबले ने पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में अपनी जगह बनाई। 

आज 6 अगस्त को ओलंपिक खेलों के 11वें दिन नीरज चोपड़ा पर नजरें रहेंगी जो क्वालीफिकेशन के लिए खेलेंगे जबकि हॉकी में भारत बनाम जर्मनी मुकाबला रात को देखने को मिलेगा जिसमें भारत की जीत उसे गोल्ड जीतने के और भी करीब ले आएगी। इसके साथ ही विनेश फोगट 50 किलोग्राम वर्ग में जापान की युई सुसाकी से भिड़ेगी। आइए भारत का 11वें दिन का पूरा शेड्यूल देखते हैं- 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : भारत को तीन पदक, अमेरिका के पास 21 गोल्ड सहित सबसे ज्यादा मेडल 

टेबल टेनिस 

पुरुष टीम (प्री-क्वार्टर फाइनल) : भारत (हरमीत देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर) बनाम चीन - दोपहर 1.30 बजे 

एथलेटिक्स 

पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन) : किशोर जेना - दोपहर 1.50 बजे 
पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन) : नीरज चोपड़ा - दोपहर 3.20 बजे 
महिला 400 मीटर (रेपेचेज) : किरण पहल - दोपहर 2.50 बजे 

कुश्ती

विनेश फोगट (50 किग्रा) बनाम जापान की युई सुसाकी प्रीक्वार्टर में दोपहर 2.30 बजे

हॉकी

पुरुष सेमीफाइनल : भारत बनाम जर्मनी - रात 10.30 बजे। 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : भारत को तीसरा पदक, शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक