Sports

नवी मुंबई : दो साल बाद टेस्ट खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के मैदान पर इतिहास रच दिया जब उन्होंने इंगलैंड को एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान तीसरे ही दिन 347 रन से शिकस्त दे दी। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी कल के स्कोर 6 विकेट पर 186 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 479 रन का असंभव लक्ष्य रखा। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (32 रन देकर 4 विकेट) और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (23 रन देकर तीन विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके इंग्लैंड को 131 रन पर ढेर कर दिया। यह महिला टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। श्रीलंका ने 1998 में पाकिस्तान को 309 रन से हराया था। 

 

बहरहाल, टीम इंडिया के लिए इन पांच क्रिकेटरों की बदौलत यह बड़ी जीत संभव हुई।

 

दीप्ति शर्मा
भारतीय स्पिनर पूरी समय लाइमलाइट में रही। भारत जब बल्लेबाजी कर रहा था तो दीप्ति ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया थ। जब गेंद थामी तो भी मनोरंजन करती रही। दीप्ति ने पहली बारी में 5.3 ओवर में 4 मेडन फेंकते हुए 7 रन देकर 5 विकेट लीं। यह पांच विकेट तब आए जब इंगलैंड 108 रन पर तीन विकेट गंवा कर खेल रही थी। दीप्ति ने पांच विकेट लेकर इंगलैंड को 136 रन पर ही रोक दिया। इससे पहले भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 428 रन बनाए थे। इस तरह उनके पास बड़ी लीड रही। दूसरी पारी में भी दीप्ति ने अपनी गेंद का जादू दिखाया। और 8 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटका लीं। इससे भारत को बड़ी जीत मिली।

Team India, England women vs india women, Harmanpreet kaur, cricket news, sports, टीम इंडिया, इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला, हरमनप्रीत कौर, क्रिकेट समाचार, खेल

 


शुभा सतीश
भारतीय महिला क्रिकेटर शुभा के लिए यह डैब्यू मुकाबला था। टीम इंडिया ने जब 9 ओवर के अंदर अपने दोनों ओपनर्स गंवा लिए थे तो शुभा ने तेजतर्रार पारी खेलकर पारी को गति दी। इससे जेमिमा रोड्रिग्ज, हरनमप्रीत और यस्तिका भाटिया को खुलकर खेलने का मौका मिल गया। शुभा दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाई लेकिन उन्होंने अपना रोल बाखूबी अदा किया।

 

Team India, England women vs india women, Harmanpreet kaur, cricket news, sports, टीम इंडिया, इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला, हरमनप्रीत कौर, क्रिकेट समाचार, खेल

 


हरमनप्रीत कौर
भारतीय कप्तान टी20 सीरीज गंवाने के बाद खुलकर सामने आईं। उन्होंने एक छोर संभाला और रन गति को जारी रखा। हरमनप्रीत ने 81 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। यही नहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 67 गेंदों पर 44  रन बनाकर स्कोर 186 तक पहुंचा दिया। इससे टीम इंडिया के पास बड़ी लीड हो गई जिस तक पहुंचना इंगलैंड के लिए लगभग नमुमकिन सा हो गया। 

Team India, England women vs india women, Harmanpreet kaur, cricket news, sports, टीम इंडिया, इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला, हरमनप्रीत कौर, क्रिकेट समाचार, खेल

 


पूजा वस्त्राकर
पूजा ने मुकाबले के दौरान अपनी सधी हुई बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। पूजा बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों (10 और 17) में नाबाद रहीं। इसी तरह पहली पारी में उन्होंने 39 रन देकर 1 तो दूसरी पारी में महज 4 ओवर में ही 3 विकेट चटकाकर इंगलैंड की कमर तोड़ दी। उन्होंने दूसरी पारी में खतरनाक बल्लेबाज सोफिया डंकले, कप्तान हीदर नाइट, नेट सीवर ब्रंट का विकेट लिया।

 

जेमिमा रोड्रिग्ज
भारतीय ऑलराऊंडर ने पहली पारी में 99 गेंदों पर 68 रन बनाए तो दूसरी पारी में उन्होंने 27 रन बनाए। उन्होंने मध्यक्रम बल्लेबाज की भूमिका बाखूबी निभाई। इसके अलावा फील्डिंग करते हुए पहली पारी में डेनियल व्हाइट का पकड़ा कैच उन्हें लाइमलाइट में ले आया।

 

भारतीय महिलाएं
428 और 186/6 (डिक्लेयर)
इंगलैंड महिलाएं 136 और 131
भारतीय महिलाएं 347 रन से जीतीं