Sports

विज्क आन ज़ी , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के साथ हर वर्ष की तरह इस बार भी टाटा स्टील चैलेंजर का आयोजन कल से शुरू होने जा रहा है और इस बार चैलेंजर वर्ग में भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को शीर्ष वरीयता दी गयी है , अर्जुन कुछ दिनो पहले ही शतरंज के फटाफट फॉर्मेट ब्लिट्ज की विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले अपने गुरु विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे खिलाड़ी बने थे साथ ही भारत के आयोजित हुए टाटा स्टील इंडिया ब्लिट्ज का खिताब भी अर्जुन नें अपने नाम किया था । अर्जुन अगर इस बार टाटा स्टील चैलेंजर का खिताब जीत पाते है तो उन्हे 2023 के मास्टर्स में विश्व चैम्पियन के साथ खेलने का मौका मिलेगा । अर्जुन के अलावा प्रतियोगिता में 12 अन्य खिलाड़ी कजाकिस्तान के रीनात जुमबाएव , भारत के सूर्या शेखर गांगुली ,नीदरलैंड के इर्विन लमी ,चेक गणराज्य के थाई दाई वान ,नीदरलैंड के मैक्स वरमेरदम ,डेन्मार्क के जोनास ब्जेरे ,नीदरलैंड के लुकास वान फॉरेस्ट ,बेल्जियम डेनियल दारधा ,रूस वोलोदर मुरजिन और पोलिना शुवालोवा ,फ्रांस के अंदरिया मौरिज्जी ,चीन की ज़ू जिनेर , जर्मनी के रोवेन वोगेल भाग ले रहे है । सभी खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर कुल  13 राउंड खेलेंगे । कुल दो विश्राम दिन के साथ प्रतियोगिता 14 से 30 जनवरी खेली जाएगी ।