Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश की यह लगातार दूसरी जीत रही आैर इस तरह उसने 2-0 की अजय बढ़त कामय रखते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया। बांग्लादेश पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ कोई टी20 सीरीज खेल रहा है। अब बांग्लादेश ने पहली सीरीज में ही इंग्लैंड को मात देकर सबको हैरानी में डाल दिया।

रविवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 117 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। फिर 118 रन के लक्ष्य का बांग्लादेश ने 4 विकेट रहते ही हासिल कर लिया। इससे पहले चट्टोग्राम में खेले गए मुकाबले को भी बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता था। बांग्लादेश को आखिरी 12 गेंदों में टीम को 13 रन की जरूरत थी। तस्कीन अहमद ने दो चौके लगाकर बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित कर दी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 मार्च को ढाका में होगा।