स्पोर्ट्स डेस्क : सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्षा प्रभावित मैच में ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत को दूसरे टी20आई मैच में हार का सामना करना पड़ा जिससे दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की टी20आई सीरीज में 1-0 से आगे निकल गया।
भारत की ओपनिंग जोड़ी के फेल होने के बाद सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा और फिर रिंकू सिंह के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। सूर्यकुमार अर्धशतकीय पारी खेलकर वापस लौटे और इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार दक्षिण अफ्रीका में बतौर कप्तान टी20आई क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली।
सूर्यकुमार ने इस मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 2007 में 45 और 36 रन बनाए थे। इसी के साथ ही सूर्यकुमार विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ने में कामयाब रहे और सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए। टी20आई में अपनी 56वीं पारी खेलते हुए सूर्यकुमार इस मुकाम तक पहुंचे। इनिंग के मामले में चाहे दोनों एक साथ हैं लेकिन मैचों की संख्या के मामले में वह (सूर्यकुमार 59वां मैच) पूर्व भारतीय कप्तान (कोहली 60वां मैच) से एक मैच आगे है।
सूर्यकुमार अक्टूबर 2022 में नंबर 1 रैंक वाले टी20आई बल्लेबाज बने और तब से इस पद पर कायम हैं। पिछले वर्ष 31 मैचों में 1164 रनों के साथ समाप्त करते हुए, सूर्या ने 2023 में भी अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी। वह अब तक 17 मैचों में 45.53 के औसत और 153 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 592 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं।