Sports

सिट्जस ,स्पेन ( निकलेश जैन ) ऑन द बोर्ड पर हो रहे प्रतिष्ठित ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज मे 26 देशो के 138 खिलाड़ियों के बीच शानदार मुक़ाबले खेले जा रहे है । लगातार पहले दो मैच जीतकर अच्छी शुरूआत करने वाले उक्रेन के शीर्ष वरीय ग्रांड मास्टर अंटोन कोरोबोव को स्पेन 21 वे वरीय दुबलान मार्क से तीसरा राउंड ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । हालांकि दूसरे सीड बुल्गारिया की इवान चेपारीनोव नें बेल्जियम के डेनियल दारधा को मात देते हुए लगातार तीसरा अंक अर्जित किया । भारतीय खिलाड़ियों मे युवा इंटरनेशनल मास्टर लियॉन मेन्दोंसा नें अपनी दूसरे राउंड की अप्रत्याशित हार से उबरते हुए स्पेन के विक्टर अलवारेज को मात देते हुए अपना दूसरा अंक बनाया तो सौहरदो बसक नें इटली के चिस्ट्रोपे सोचाकी से ड्रॉ खेला । प्रतियोगिता मे अभी छह दिन लगातार और छह राउंड खेले जाने है और भारत के लियॉन के पास भारत का 67 वां ग्रांड मास्टर बनने का मौका है बस उन्हे यहाँ अपना आखिरी तीसरा ग्रांड मास्टर नार्म लेना होगा ।