टोरंटो,कनाडा ( निकलेश जैन ) फीडे कैंडिडैट शतरंज में ग्यारहवें राउंड के सम्पन्न होने के बाद रूस के पूर्व कैंडिडैट विजेता यान नेपोमनिशी 7 अंको के साथ एकल बढ़त पर आ गए है । 11वें राउंड में नेपोमनिशी और भारत के विदित गुजराती के बीच के बेहद कड़ा मुक़ाबला खेला गया जिसमें लगभग बराबर की स्थिति में विदित से हुई भूल के चलते नेपोमनिशी 67 चालों में जीतने में सफल रहे । वहीं भारत के आर प्रज्ञानन्दा को भी यूएसए के हिकारु नाकामुरा से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही अब नाकामुरा 6.5 अंको के साथ भारत के डी गुकेश के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर आ गए है ,गुकेश नें इस राउंड में टॉप सीड विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी फबियानों करूआना से ड्रॉ खेला वहीं एक अन्य मुक़ाबले में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें अजरबैजान के निजत अबासोव को पराजित किया ।
महिला वर्ग में टूर्नामेंट में पहली बार भारत की कोनेरु हम्पी और आर वैशाली नें जीत दर्ज की , हम्पी नें बुल्गारिया की सालिमोवा नुर्ज्ञुल और आर वैशाली नें रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को पराजित किया ।