Sports

दुबई ( निकलेश जैन ) दुबई पोलिस ओपन ग्रांड मास्टर शतरंज के दूसरे राउंड में भारत के 45वें वरीय ग्रांड मास्टर इनियन पी नें टॉप बोर्ड पर ईरान के दूसरे वरीय अमीन तबातबई को ड्रॉ पर रोकते हुए दूसरे राउंड का सबसे बड़ा परिणाम हासिल किया , तो वहीं भारत के आठवें वरीय ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम नें लगातार दो जीत के साथ शीर्ष 10 वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में फिलहाल सबसे बेहतर खेल दिखाया । अरविंद नें हमवतन श्रीहरी एलआर को पराजित किया और अब कल अरविंद पहले बोर्ड पर सिंगापुर के सिद्धार्थ जगदीश से मुक़ाबला खेलेंगे ।

दूसरे और तीसरे बोर्ड पर रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव नें मिश्र  के फावजी अधम से और सर्बिया के इगोर मिलदिनोविक नें जावोखिर सिंदारोव से ड्रॉ खेला । वहीं नौवे बोर्ड पर भारत के कार्तिक वेंकटरमन को इज़राइल के मोवहेड सिना से हार का सामना करना पड़ा तो भारत के एआर इलाम्पार्थी नें हमवतन दीप्तयान घोष को पराजित किया , टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष खिलाड़ी एसएल नारायनन को लगातार दूसरा मैच ड्रॉ खेलना पड़ा उन्हे मालदोवा के जेगोर लाशकिन नें आधा अंक बांटने पर मजबूर कर दिया । भारतीय खिलाड़ियों में श्यामनिखिल नें टर्की के यिलमाज मुस्तफा को मात देते हुए बड़ा परिणाम हासिल किया । विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून जो पहले राउंड में नहीं खेल सकी थी , दूसरे राउंड में ईरान के सैयद कियान को मात देते हुए अपने अभियान की शुरुआत की वहीं ड्रॉ से अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाले वेसली इवांचुक , मरतिरोसयन हैक नें जीत के साथ दूसरे राउंड में वापसी की ।