खेल डैस्क : सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वंटी 20 क्रिकेट जगत में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के शतक की बदौलत 278 रन बना दिए। इस तरह हैदराबाद ऐसी पहली टीम बन गई है जिन्होंने 5वीं बार 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। भारतीय टीम और काऊंटी में सर्रे की टीम ऐसा तीन बार कर चुकी है। खास बात यह है कि हैदराबाद ने आईपीलएल में यह रिकॉर्ड पिछले दो सालों के बीच ही बनाए हैं। आईपीएल के जो शीर्ष छह टॉप स्कोर हैं, उनमें हैदराबाद के नाम पर 5 हैं।
सबसे बड़ा स्कोर अप्रैल 2024 को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्ज हुआ, जब हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बनाए। यह पारी ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन की विस्फोटक बल्लेबाजी का नतीजा थी, जिसने आरसीबी के गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया।
दूसरे स्थान पर हैदराबाद की ही पारी है, जो 2025 में हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट पर 286 रन की थी। यह पारी हैदराबाद की आक्रामक बल्लेबाजी और गहरी बल्लेबाजी लाइनअप का प्रमाण थी।
तीसरे स्थान पर भी हैदराबाद का नाम है, जब उन्होंने 2025 में दिल्ली में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 3 विकेट पर 278 रन बनाए। यह प्रदर्शन उनकी निरंतरता और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता को दर्शाता है।
चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी हैदराबाद के नाम है, जब 2024 में हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट पर 277 रन बनाए। इस पारी में युवा और अनुभवी बल्लेबाजों का शानदार तालमेल देखने को मिला।
5वें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की 2024 में विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट पर 272 रनों की पारी है। यह कोलकाता की आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन उदाहरण था।
छठे स्थान पर फिर हैदराबाद है जिन्होंने 2024 में दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट पर 266 रन बनाए थे।