खेल डैस्क : एशिया कप 2022 के अहम मुकाबले में बांगलादेश को हराकर श्रीलंका ने 4 साल पुराना अपना नागिल वाला बदला ले लिया है। 2018 में श्रीलंकाई टीम निदहास ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी। तब बांगलादेश ने श्रीलंका को हराने के बाद मैदान पर खूब नागिन डांस किया था। अब जब एशिया कप में सुपर-4 में आगे जाने के लिए दोनों में रोमांचक जंग जारी थी तब भी बांगलादेश के क्रिकेट प्रशंसक नागिन डांस करने से बाज नहीं आए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम जब लगातार विकेट गंवा रही थी तब दर्शक दीर्घा से फैन लगातार श्रीलंकाई टीम के नागिन डांस कर ट्रोल कर रही थी। लेकिन आखिर में जब मैच खत्म हुआ तो श्रीलंकाई प्लेयरों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
श्रीलंका टीम जैसे ही आखिरी ओवर में फर्नांडो की गेंदों पर जीतती दिखी, पवेलियन में बैठे श्रीलंकाई प्लेयर चमिका करुणारत्ने भी नागिस डांस कर बांगलादेश के प्लेयरों को चिढ़ाने से पीछे नहीं हटे। 2018 में निदहास ट्रॉफी से बाहर करने पर बांगलादेश ने श्रीलंकाई प्लेयरों का खूब मजाक बनाया था। अब चार साल बाद श्रीलंका ने बांगलादेश को एशिया कप से बाहर कर इसका बदला ले लिया है।
मैच की बात करें तो श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 में जगह बना ली है। आगे बढऩे के लिए श्रीलंका को 184 रन बनाने थे जोकि उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के सहयोग से बना लिए। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतने के बाद बांगलादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। बांगलादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 183 रन बनाए। हसन मिराज ने 39, शाकिब ने 24, अफीफ हुसैन ने 39, महमुदुल्लाह ने 27, हुसैन ने 24 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कुसल मेंडिस के 60, दासुन शनाका ने 45 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।