स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ आक्रामक अंदाज दिखाया। बटलर ने यशस्वी जयसवाल के साथ तेजी से रन बटोरने शुरू किए। दोनों ही बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 58 रन बना लिए। इस दौरान बटलर ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना लिया। बटलर ने आईपीएल में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बटलर ने आईपीएल में 2 हजार रन का आंकड़ा छू लिया है। इसके लिए उन्हें मात्र 65 पारियां ही लगी और वह सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार बनाने वालों की लिस्ट में बटलर छठे स्थान पर आ गए हैं। देखें आंकड़े -
आईपीएल में 2 हजार रन बनाने वाले देश के खिलाड़ियों की संख्या
26: भारत
07: ऑस्ट्रेलिया
06: दक्षिण अफ्रीका
03: वेस्टइंडीज
01: न्यूजीलैंड
01: इंग्लैंड*
2 हजार रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज
48: क्रिस गेल
52: शॉन मार्शो
60: केएल राहुल
63: सचिन तेंदुलकर
64: ऋषभ पंत
64: शेन वॉटसन
65: जोस बटलर*
जोस बटलर ने हैदराबाद के खिलाफ 35 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बटलर ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। इस पारी के दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 125 का रहा है।