Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : अल्जाररी जोसेफ की तूफानी गेंदबाजी (6 विकेट) की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान 40 रनों से जीत दर्ज की। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने किरोन पोलार्ड की 26 गेंदों पर 46 रनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। लेकिन इसके जवाब में हैदराबाद 17.4 ओवर में 96 रनों पर आल आउट होकर मैच हार गई। 

PunjabKesari

मुंबई की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट 3.4 ओवर में ही गंवा दिया। वह 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव (8 गेंदों पर 7 रन) 4.6 ओवर में एलबीडब्ल्यू हुए। तीसरा विकेट क्विंटन डी कॉक (18 गेंदों पर 19 रन) का 8.2 ओवर में गिरा जब कैच आउट हो गए। काॅक के बाद 11.4 ओवर पर क्रुणाल पंड्या (13 गेंदों पर 7 रन) भी पवेलियन लौट गए। उनके बाद इशान किशन (21 गेंदों पर 17 रन) 12.5 ओवर में मैदान से लौट गए। हार्दिक पंड्या (14 गेंदों पर 14 रन) 16.3 ओवर में विजय शंकर के हाथों कैच आउट होकर वापस लौटे। टीम के 100 रन भी नहीं हुए थे कि राहुल चाहर (7 गेंदों पर 10 रन) 17.6 ओवर में वापस लौट गए। इन के अलावा पोलार्ड और अल्जाररी जोसेफ (0) नाबाद लौटे।

PunjabKesari

गेंदबाजों की बात करें तो हैदराबाद के खिलाड़ी सिद्दार्थ कौल ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार (34 रन), संदीप शर्मा (20), मोहम्मद नबी (13) और राशिद खान (27) ने एक-एक विकेट लिया जबकि यूसुफ पठान ने 8 रन दिए लेकिन विकेट कोई नहीं लिया।

PunjabKesari

हैदराबाद की शुरुआत शानदार थी लेकिन टीम ने 3.4 ओवर में जॉनी बेयरस्टो (10 गेंदों पर 16 रन) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद दूसरा बड़ा विकेट डेविड वार्नर (13 गेंदों पर 15 रन) का 4.1 ओवर में गिरा। वार्नर के आउट होने के बाद पूरी टीम बिखरती हुई दिखाई दी। विजय शंकर 6.5 ओवर में 10 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 10.3 ओवर में मनीश पांडे 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर कैच आउट हो गए। यूसुफ पठान बिना खाता खोले 11.2 ओवर में पवेलियन लौटे। उनके बाद दीपक हुड्डा (24 गेंदों पर 20 रन) 15.4 ओवर में वापस लौट आए। अगली गेंद पर राशिद खान भी जीरो पर 15.5 ओवर पर आउट हुए। इसके बाद 16.4 ओवर पर मोहम्मद नबी (14 गेंदों पर 11 रन) और भुवनेश्वर कुमार 17.1 ओवर में महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट आए। अंत में सिद्दार्थ कौल 17.4 आउट हो गए और टीम हार गई।

अल्जाररी जोसेफ ने 12 रन देकर 6 विकेट लिए। उनके अलावा राहुल चाहर ने (21 रन) 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह (16) और जेसन बेहरेनडोर्फ (28) ने एक-एक विकेट झटका। क्रुणाल पांड्या (9) और हार्दिक पांड्या (7) कोई विकेट नहीं ले पाए।

PunjabKesari

प्लेइंग इलेवन :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, जेसन बेहरेनडॉर्फ, राहुल चाहर, अलवरिया जोसेफ, जसप्रित बुमराह