खेल डैस्क : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में शतक बनाने वाले ईशान किशन का बल्ला वीरवार को लखनऊ सुपर जायंट्स जैसे मजबूत टीम के खिलाफ थम गया। हैदराबाद के लिए दूसरे मुकाबले में ईशान पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर का शिकार हो गए। इसी के साथ उनके नाम पर आईपीएल में छह बार गोल्डन डक होने का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। वह अपने करियर में 9 बार जीरो पर आऊट हुए हैं। लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद को उनसे धमाकेदार पारी की उम्मीद थी लेकिन वह गेंद उड़ाने के चक्कर में विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए। उनसे एक गेंद पहले ही अभिषेक शर्मा 6 रन बनाकर आऊट हुए थे।
आईपीएल में ईशान किशन के डक
0 (1) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2016
0 (1) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2018
0 (3) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2018
0 (1) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2018
0 (1) बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2020
0 (1) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2022
0 (4) बनाम गुजरात टाइटंस, 2024
0 (3) बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2024
0 (1) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2025
आंकड़े साफ है कि वह आईपीएल में 6 बार गोल्डन डक हुए हैं।
मैच से पहले ईशान किशन अपने पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर दिए बयान को लेकर चर्चा में रहे थे। दरअसल, अंपायर अनिल चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि किशन पहले विकेटकीपिंग करते समय बहुत ज्यादा अपील किया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं करते हैं। इस पर ईशान ने कहा कि मुझे लगता है कि अंपायर लोग स्मार्ट हो गए हैं। हर बार अपील करेंगे तो अंपायर आउट को भी नॉट-आउट दे देंगे। इससे अच्छा है एक बार करो, जब है तब कॉल करो, आप लोग को भी कॉन्फिडेंस रहेगा कि सही टाइम पर ही कॉल करते हैं। वरना अभी मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो फिर आप एक बार भी आउट नहीं देंगे।
हैदराबाद की पारी की बात की जाए तो उनकी शुरूआत खराब रही। अभिषेक 6 तो ईशान किशन 0 पर आऊट हो गए। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों पर 47, नीतीश कुमार रेड्डी ने 32, हेनरिक क्लासेन ने 26, अनिकेत वर्मा 13 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। पैट कमिंस ने भी 4 गेंदों पर 18 रन का योगदान दिया और स्कोर आगे बढ़ाया। लखनऊ के लिए शार्दुल ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होने अभिषेक, ईशान के अलावा अभिनव मनोहर का विकेट लिया।